छत्तीसगढ़

विशाल निःशुल्क आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 16 सितम्बर को

कवर्धा, 15 सितम्बर 2023। आयुर्वेद विभाग द्वारा 16 सितंबर को विशाल निःशुल्क आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। 16 सितम्बर शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर, बस स्टैंड कवर्धा के सामने में विशाल आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग (आयुष) स्वास्थ्य शिविर प्रातः 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिले भर के आयुष चिकित्सको द्वारा रोगियों का परीक्षण किया जाएगा तथा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा। शिविर में दिनचर्या, रात्रिचर्या, भोजन व्यवस्था, ऋतुचर्या, सदव्रत, योग तथा स्वस्थवृत्त के विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक नियमों की जानकारी भी दी जाएगी इसके साथ ही होम्योपैथी चिकित्सा परामर्श भी उपलब्ध रहेगा। प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. लीना तिवारी तथा शिविर प्रभारी डॉ कमलेश कुमार वर्मा ने जन सामान्य से अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *