रायपुर, सितम्बर 2023/ संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने आज खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड केयूर भूषण स्मृति परिसर गांधी भवन रायपुर में 49 बांस शिल्पकारों को उन्नत टूल्स किट वितरण किया। इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बांस शिल्प टूल्स वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को कृषि के साथ-साथ परंपरागत व्यवसायों की ओर रोजगार हेतु प्रेरित करना है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन अंतर्गत परंपरागत बेम्बू कार्य में लगे परिवारों को स्थानीय पारिवारिक व्यवसाय में संलग्न करना है। इसी उद्देश्य को लेकर पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन का संचालन छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में परंपरागत कारीगरों के हित में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर श्री आनंद उबाले, श्री योगेश तिवारी, श्री राजेश पांडे, श्री हरिशंकर बांसवर, श्री इन्द्रराज कंडरा, श्रीमती चंपा बाई, दूज बाई, अनुसुईया कंडरा, भीम कंडरा, श्रीमती सावित्री चूडामणी नायक स्थानीय जनप्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी सहित बांस शिल्पकार उपस्थित थे।