छत्तीसगढ़

जिले में स्वीप के तहत महिलाओं ने लगाई एक मेंहदी स्वीप की

*हाथों में स्वीप बिलासपुर लिखकर किया मतदान के लिए प्रेरित* 

बिलासपुर, 16 सितम्बर 2023/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बिलासपुर सहित कोटा एवं बिल्हा के ग्राम मिट्ठू नवागांव और सेमरताल क्षेत्र में महिलाओं ने मेंहदी लगाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। सिरगिट्टी में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने साज सज्जा कर और बाएं हाथ में स्वीप बिलासपुर एवं दाहिने हाथ में आकर्षक डिजाइन की मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता गीत पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोटा के मिठू नवागांव सेक्टर में महिला स्व सहायता समूह की दीदियों के साथ ही नववधुओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। बिल्हा विकासखण्ड के सेमरताल में भी एक मेंहदी स्वीप की शीर्षक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहान की महिलाओं ने बैनर और हाथों में बिलासपुर का अभिमान शत प्रतिशत मतदान एवं स्वीप बिलासपुर लिखकर शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।  

सिरगिट्टी में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती पाण्डेय, श्रम कल्याण बोर्ड की शिक्षिका श्रीमती नीता सिंह, समाज सेविका मुस्तरी खान, लता तिवारी, फरजाना, भुवनेश्वर कोरी, पर्यवेक्षक मोनिका मौर्य, प्रतिमा पाण्डेय, पत्रकार संतोष साहू, सिरगिट्टी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाऐं एवं बड़ी संख्या में महिलाऐं उपस्थित रहीं। परिक्षेत्र पर्यवेक्षक ऋचा तिवारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *