पुरूष वर्ग का भी रहा जलवा
विधायक श्री प्रकाश नायक ने खिलाडिय़ों को दी शुभकामनाएं
रायगढ़, सितम्बर 2023/ विधायक श्री प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में चक्रधर समारोह के अवसर पर आज दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला-पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में किया गया। विधायक श्री नायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का जीवन में विशेष स्थान है। खेल से स्वास्थ्य ठीक रहता है एवं शरीर में स्वस्फूर्ति के साथ ताजगी बनी रहती है। उन्होंने उपस्थित सभी कबड्डी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल उपस्थित रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता नॉक आऊट पद्धति से खेला जा रहा है। लीग मैंच में आज महिला वर्ग में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें रायगढ़ जिंदल, पुसौर अदानी, लैलूंगा, धरमजयगढ़, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया एवं होमगार्ड की टीम शामिल थे। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में लैलूंगा, जिंदल रायगढ़, खरसिया, रायगढ़ विकास खण्ड, बरमकेला, रायगढ़ निगम, पुसौर, सारंगढ़, धरमजयगढ़, तमनार, घरघोड़ा एवं लैलूंगा विधायक टीम ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा सहित रेफरी में रमेश वर्मा, इंपायर श्यामा पटेल, जिनेश्वरी, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, उद्धव लाल सिदार, जितेस्वर प्रधान उपस्थित थे। कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में मंच संचालन श्री विकास रंजन ने किया।
ये रहे विजयी
कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस खेल गए मैच में पुरूष वर्ग में जिंदल फाउण्डेशन एवं घरघोड़ा के बीच खेले गए मैच में जिंदल फाउण्डेशन विजयी रहा। इसी तरह रायगढ़ विकासखण्ड एवं तमनार में रायगढ़ विकासखण्ड विजयी, बरमकेला एवं धरमजयगढ़ में बरमकेला विजयी, रायगढ़ नगर निगम एवं घरघोड़ा में घरघोड़ा विजयी, पुसौर एवं विधायक टीम लैलूंगा में पुसौर विजयी, सारंगढ़ एवं तमनार में तमनार विजयी, जिंदल एवं रायगढ़ निगम में जिंदल विजयी एवं लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के बीच खेले गए मैच में टाई हुआ।
इसी प्रकार महिला वर्ग में पुसौर एवं तमनार के बीच खेले गये मैच में पुसौर विजयी, जिंदल एवं धरमजयगढ़ में जिंदल विजयी रहा। होमगार्ड एवं लैलूंगा में लैलूंगा विजयी, लैलूंगा एवं तमनार में लैलूंगा विजयी, होमगार्ड एवं पुसौर में पुसौर विजयी, जिंदल एवं खरसिया में जिंंदल विजयी, धरमजयगढ़ एवं घरघोड़ा में धरमजयगढ़ विजयी रहे।
21 सितम्बर को होगी राष्ट्रीय स्तर महिला कुश्ती प्रतियोगिता
चक्रधर समारोह के अवसर पर 21 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बी.के.राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला कुश्ती प्रतियोगिता 4 विभिन्न किलोग्राम वजन वर्ग में आयोजित होगी।