सारंगढ़ बिलाईगढ़, सितम्बर 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के प्रयासों से जिला रोजगार कार्यालय एवं मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़-सारंगढ़ के अधीन वायुसेना के भोपाल कार्यालय द्वारा सारंगढ़ के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एयरफोर्स पब्लिसिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत अग्निवीर भर्ती कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। वायुसेना के अधिकारियों का स्वागत एनसीसी के गाइड लाइन के अनुसार सलामी और विशेष तालियों से किया गया। इसके साथ-साथ मार्चपास्ट के साथ आगमन और विदाई भी की गई। दोनों स्कूलों में 300 से अधिक स्कूली-छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
वायुसेना भोपाल के सार्जेंट द्वय राकेश कुमार, वी.के. सिंह और कार्पोल सोवन जेना ने स्कूली छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के तीनों अंग-वायुसेना, थल सेना और नौसेना के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी। वायुसेना के इन अधिकारियों द्वारा युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए योग्यता, कोर्स, एनसीसी के अंक से फायदा, सेना के वेबसाइट में भर्ती के लिए कैसे आवेदन करना है, भर्ती के विभिन्न स्टेज जैसे-दौड़, लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि सेना में भर्ती के सबसे ज्यादा आवेदन इस जिले से आना चाहिए। साथ ही साथ युवाओं को सेना के बारे में प्रश्न किए गए और उत्तर देने वाले युवाओं को बेस्ट कैंडेट का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय एवं मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़-सारंगढ़ प्रभारी अधिकारी रामजीत राम, सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार, शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रकाश जायसवाल और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेशराम बैरागी उपस्थित थे।