अम्बिकापुर 21 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत् बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को सरस्वती बी.एड.कॉलेज अम्बिकापुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनारस रोड में संगम डेली नीड्स माणिकचन्द्र मार्केटिंग के पास लगे गणेश पंडाल के पास फ्लैश मोब का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को शत- प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में स्वीप सहायक नोडल श्री गिरीश गुप्ता, जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर एम. सिद्धिकी, सरस्वती कॉलेज की प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापक, स्वीप के समस्त कर्मचारी एवं व्यापारी गण सम्मिलित थे।
इसके साथ ही होली क्रॉस हायर सेकेंडरी हिन्दी मीडियम विद्यालय में छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदादाओं को जागरुक किया गया। जिसमें होली क्रॉस विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं स्वीप के कर्मचारी उपस्थित थे।