छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने किया गौधन न्याय योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बलौदाबाजार,21 सितंबर 2023/कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के द्वारा आज जनपद पंचायत भाटापारा के सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उप अभियंता,तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी यंग प्रोफेशनल, पीआरपी आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर की उपस्थिति में योजनाओं की समीक्षा की गई। निर्धारित दैनिक लक्ष्य से कम गोबर खरीदी करने वाले ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूहों को सक्रिय करने एवं नये स्व सहायता समूहों का चयन करने समूहों को सक्रिय रूप से कार्य करने व कृषि विभाग को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में ग्राम सभा से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार पात्र अपात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित करने तथा पंजीयन में तेजी लाने के साथ ही पंजीकृत हितग्राहियों का आज ही जियो टेगिंग करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय के कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जैन ने गहरी नाराजगी व्यक्त कर जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने एवं गोधन न्याय योजना में कार्य की लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बोरसी ब के सचिव अरुणकुमार ध्रुव को निलंबित किया गया। उक्त बैठक में उप संचालक कृषि विभाग श्री नायक, जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, आर. एल. गेन्डरे, एडिशनल सीईओ संदीप वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अविनाश पैकरा, कृषि विस्तार अधिकारी अवधेश उपाध्याय, मछली पालन विभाग बी. पी. शर्मा, हेमलाल वर्मा, संतोष शर्मा, एवं करारोपण अधिकारी जंतराम पटेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *