मुंगेली, सितम्बर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता हेतु आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न हुई। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों, भवनों के नाम में बदलाव, स्थान में परिवर्तन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटि सुधार का कार्य 11 सितम्बर किया गया तथा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एवं दावा आपत्ति का निराकरण 28 सितम्बर तक किया जाएगा। जिसके पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्ष शिक्षा खलखो (आईएएस), लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।