छत्तीसगढ़

निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों व गतिविधियों हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

मुंगेली, सितम्बर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं निर्वाचन कार्यों व गतिविधियों हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन सभाकक्ष के पास नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के तिथि से 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा तथा सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री विनायक गुप्ता होंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 9406275513 तथा 8641002203 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *