25 से 27 सितम्बर तक राजधानी रायपुर में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
कलेक्टर ने खिलाड़ियों के आवागमन और अन्य सुविधाओं हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश
अम्बिकापुर 22 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अपने आखिरी चरण में आ पहुंचा है। राज्य स्तरीय ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितम्बर तक राजधानी रायपुर में होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में जिले के प्रतिभागी, दल को सम्मिलित कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सरगुजा संभाग के संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का समापन बीते गुरुवार को हो गया है। संभाग स्तरीय खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी अब अंतिम चरण राज्य स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। 16 खेल विधाओं में तीन आयुवर्ग प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में संभाग स्तरीय खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 118 खिलाड़ी एकल और दलीय खेलों हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि सरगुजा जिले के 16 खिलाड़ी एकल और दलीय राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने के लिए तैयार हैं। जिले के कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने राज्य स्तरीय खेल में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिले से प्रस्थान करने वाले प्रतिभागियों के दल में शामिल दल प्रभारी एवं उनके सहयोगी स्टाफ, प्रतिभागियों, वाहन चालक, परिचालक एवं वाहन की व्यवस्था कर जानकारी रखी जाए तथा महिला प्रतिभागियों के साथ अनिवार्य रूप से महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल तक आवागमन तथा रास्ते में भोजन इत्यादि की उत्तम व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।