बलौदाबाजार, सितम्बर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति के द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों के प्रसारण पूर्व प्रमाणन के साथ ही मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों एवं पेड़ न्यूज पर चौकस नजर रखी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र कसडोल श्री भूपेंद्र अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र भाटापारा श्री नरेंद्र बंजारा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री सत्यनारायण प्रधान, सहायक सूचना अधिकारी श्री नितेश चक्रधारी, जिला समन्वयक सोशल मीडिया श्री ईशान वर्मा, ई -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री संदीप साहु, वरिष्ठ नागरिक डॉ एसएम पाध्येय एवं सदस्य सचिव उप संचालक जनसम्पर्क श्री दर्शन सिंह सिदार बनाए गए हैं।समिति समस्त राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से विधानसभा निर्वाचन 2023 की सम्पूर्ण अवधि में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित मीडिया सम्बंधी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने का कार्य करेगी । समिति चुनाब के दौरान टीवी, केबल टीवी, सोशल मीडिया, एफएम रेडियो एवं समाचार पत्रों में जांरी किये जाने वाले विज्ञापनों पर निगरानी रखेगी तथा यह सुनिश्चित करेगी कि बिना प्रमाणन के कोई भी राजनैतिक विज्ञापन जारी न हो। व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रकाश में लाये गए पेड़ न्यूज के प्रकरणो पर विचार करेगी। पेड़ न्यूज के मामले में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराया जाएगा जो सम्बंधित उम्मीदवार को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के द्वारा समिति को विज्ञापन प्रसारण के पूर्व इसकी लागत टीवी चैनल पर प्रसारण का समय तथा प्रसारण के व्यय की पूरी जानकारी दी जाएगी। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि समस्त प्रचार सामग्रियों पाम्पलेट, हैंडबिल, पोस्टर आदि में प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम तथा मुद्रण संख्या स्पष्तः उल्लेखित है। उल्लंघन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के तहत कार्यवाही करेगी