मोहला 25 सितम्बर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना एवं स्ट्रांग रूम तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण वापसी के लिए शासकीय लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय मोहला में कक्ष क्रमांक 01 और कक्ष क्रमांक 02 स्ट्रांग रूम, कक्ष क्रमांक 03 और कक्ष क्रमांक 04 रिजर्व स्ट्रांग रूम, तथा कक्ष क्रमांक 05 मतगणना स्थल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अधिग्रहित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने जारी आदेश करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त परिसर को 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक मतगणना एवं स्ट्रांग रूम तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण व वापसी के लिए अधिग्रहित किया गया है।