छत्तीसगढ़

जनचौपाल में विधवा पेंशन, विद्युतीकरण और पाठशाला में अहाता निर्माण सहित अन्य समस्याओं के लिए नागरिकों ने कलेक्टर को दिया आवेदन

जनचौपाल में आए 60 आवेदन

कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के दिए निर्देश

रायपुर, सितम्बर 2023/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में आज 60 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें नागरिको ने अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आज जन चौपाल में अभनपुर तहसील के ग्राम नवागांव निवासी संतोष कुमार साहू ने अपनी पैतृक भूमि का पट्टा दिलाने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जिसपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया। इसी तरह पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड निवासी अब्दुल सलीम ने नया बिजली खंभा लगाने आवेदन दिया। उन्होंने कलेक्टर को बताया की उनके मकान के पास विद्युत पोल लगा हुआ है। जो पुराना हो जाने के कारण काफी जर्जर हो चुका है। साथ ही खंभे में लगी लाइट भी सही से काम नहीं कर रही। इसी प्रकार कुशालपुर निवासी विजय सोना ने जोन 5 के खो-खो तालाब में खंभों  पर लाइट लगवाने आवेदन दिया। जिसपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का निवारण करने निर्देशित किया।

 जन चौपाल में वार्ड 64 कैलाशपुरी महामाया वार्ड निवासी रंजिता ने विधवा पेंशन राशि दिलाने, ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच रविशंकर वर्मा ने गांव के प्राथमिक शाला भवन का जीर्णाेद्धार कराने और शाला के खेल ग्राउंड की अपूर्ण अहाता को पूर्ण कराने, ग्राम मोहगांव निवासी गेंदेश्वर वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम खपरी के हितग्राहियों ने आवास योजना में जियो टैग में नाम प्रदर्शित नहीं होने की समस्या कलेक्टर को बताई। साथ ही अन्य लोगों ने भी अपनी मांग और समस्याओें से संबंधीत आवेदन प्रस्तुत किये। उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों की समस्याओं को जानने और उनका यथासंभव समाधान करने के लिए प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक कलेक्टर सभाकक्ष में जनचौपाल का आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *