-कलेक्टर जनदर्शन में 11 आवेदन प्राप्त हुए
मोहला 26 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के नागरीकगणो की समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही उनसे आवेदन प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उचित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजनता एक विश्वास और उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होते हैं। उन्होंने कहा कि आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकें, इस दिशा में अधिकारीगण आमजनता की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुने और निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनता का प्रशासन पर भरोसा कायम हो, इस दिशा में अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। आज जनदर्शन कार्यक्रम में विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत भावसा के नागरिकों ने वार्ड 10 में जल आपूर्ति हेतु घरेलू नल कनेक्शन लगाने संबंधी आवेदन दिए। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया।
इसी तरह ग्राम भावसा के ही नागरिकों ने अपने 30 वर्ष से अधिक समय से निवासरत भूमि का आबादी पट्टा प्रदाय करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवरसुर के नागरिकों ने तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र परसपार में स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अभी हुए ग्राम वासी तेंदूपत्ता विक्रय के लिए अपने गांव से 12 किलोमीटर दूर बोगाटोला जाते है। उन्होंने बताया कि बोगाटोला उनके गांव के लिए 12 किलोमीटर दूर है। परसपार गांव के समीप 5 किलोमीटर में है।
कलेक्टर जनदर्शन में अंबागढ़ चौकी के भू अधिग्रहण से प्रभावित किसानों ने मुआवजा राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि पांगरी रोड़ निर्माण के लिए 19 किसानों का भूमि अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहित भूमि का उन्होंने मुआवजा राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। कलेक्टर ने राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने कहा है। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुश्री दीप्ती गौते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।