छत्तीसगढ़

पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब और हथियारों के परिवहन पर लगेगी रोक,नशीले पदार्थों की आवाजाही भी रुकेगी

संभागायुक्त डॉ अलंग ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती ज़िलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों संग की महत्वपूर्ण बैठक
रायपुर, सितंबर 2023 /  रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग की अध्यक्षता में आज आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जिले के आयुक्तों एवं जिला दण्डाअधिकारियों  एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा समन्वय बैठक हुई।  वीडियों कांन्फ्रेस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में रायपुर संभाग के ज़िलों से लगे उड़ीसा के संबलपुर, बरहमपुर, कोरापुट, नवरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाडा ज़िलों के आयुक्त और कलेक्टर-एसपी भी शामिल हुए।

बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान कानून एवं व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। डॉ अलंग  द्वारा संभाग के जिला कलेक्टर्स को पिछले विधानसभा निर्वाचन की भांति इस बार भी आपसी समन्वय स्थापित कर  जिलों के सीमा से अवैध हथियार एवं मंदिरा परिवहन पर कार्यवाही हेतु चेक पोस्ट स्थापित करने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने कहा गया। संभागायुक्त ने सीमावर्ती क्षेत्रों में संवेदनशील एरिया का निर्धारण कर चेक पोस्ट बनाने तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी ताथ आपराधिक क्षेत्र में चेक पोस्ट- नाका स्थापित किए जाने के निर्देश दिये। आयुक्त डॉ अलंग ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्वाचन पूर्व विशेष सतर्कता बरतने के लिए  कार्ययोजना बना को भी कहा । उन्होंने निर्वाचन के दौरान अन्तर्राज्यीय जिला समन्वय के लिए कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी दिए साथ ही सतत संपर्क में रहने तथा निरंतर सूचनाएँ साझा करने भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *