अम्बिकापुर 28 सितंबर 2023/ सरगुजा जिले में स्वीप प्लान कमेटी के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व में संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को मतदान सलाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, अध्यापक, शिक्षार्थियों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभाओं का परिचय मतदान से संबंधित विविध आकृतियां बनाकर प्रदर्शित की। जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन ने अपने उद्बोधन से सभी को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित कर, मतदाता शपथ दिलायी।
इसी प्रकार बुधवार को स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक की उपस्थिति में नर्सिंग कॉलेज अंबिकापुर की छात्राओं के द्वारा अंबिकापुर नगरपालिक निगम के घड़ी चौक स्थित डाटा सेंटर प्रांगण में शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन कर विविध कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं तथा लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।