जांजगीर-चांपा 29 सितंबर 2023/ राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 28 सितम्बर 2023 को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम-सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा शासन के हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजना अंतर्गत जांजगी-चांपा जिले से 4615 श्रमिकों को राशि 2 करोड़ 44 हजार रूपए से अधिक राशि को आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से हितग्राही के खाते मे सीधे हस्तांतरित कर लाभान्वित किया गया। श्रमपदाधिकारी जांजगीर-चांपा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत जांजगीर-चांपा के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 12 हितग्राहियों को 12 लाख रुपए, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 72 हितग्राहियों को 14 लाख 40 हजार रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत 24 हितग्राहियों को 4 लाख 80 हजार रुपए, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 380 हितग्राहियों को 76 लाख रुपए, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 159 हितग्राहियों को 14 लाख 18 हजार रुपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत 72 हितग्राहियों को राशि 14 लाख 40 हजार रुपए, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत 39 महिला हितग्राहियों को 3 लाख 08 हजार रुपए, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के तहत 1700 हितग्राहियों को 25 लाख 50 हजार रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत 169 हितग्राहियों को 5 लाख 97 हजार रूपए और मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत 1988 हितग्राहियों को 73 लाख 67 हजार रूपए से लाभान्वित किया गया । |
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन’’ में लाभान्वित हुए जांजगीर-चांपा जिले के 4615 हितग्राही
2 करोड़ 44 हजार रूपए से अधिक की राशि हितग्राही के खाते मे सीधे हस्तांतरित