छत्तीसगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोवंश चिकित्सा एवं सुरक्षा के लिए समर्पित है मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई
पशु उपचार के संबंध में टोल फ्री नंबर 1962 में कर सकते है संपर्क
जिले के समस्त विकासखण्ड में देगी अपनी सेवाएं, वैन में चार सदस्यीय टीम रहेगी मौजूद

रायगढ़, 29 सितम्बर 2023/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने पशु चिकित्सा को समर्पित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर गौवंश हेतु मोबाइल पशु चिकित्सा योजना प्रारंभ की गई हैं। योजना के तहत सभी विकासखंडों में पशु चिकित्सा सेवाएं देने वाले वेटनरी वैन को आज रवाना किया गया। इसके माध्यम कही भी पशुओं की दुर्घटना होने पर टोल फ्री नंबर 1962 में कॉल करने से तत्काल सेवाएं प्राप्त होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि गौ वंश की सेवा में यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.जे.एल.कुशवाहा ने बताया कि जिले के सात विकासखंड में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई अपनी सेवाएं देगी। जो दिन में दो गोठानों में विजिट करने के साथ स्वास्थ्य शिविर, कैंप लगाने का कार्य करेगी। जिसमें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 1962 कॉल कर सकते हैं। जिसके तहत जिले के 7 विकासखण्डों में चिकित्सायुक्त 7 मोबाइल वैन के माध्यम से गौठानों, ग्राम पंचायतों तक पहुंच सेवा एवं कॉल सेंटर के माध्यम से जीपीएस लगे मोबाइल वैन एवं पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी।
गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी पशुओं को वक्त पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। जिसके लिए इस योजना के तहत चिकित्सा वाहन के द्वारा बीमार पशुओं को गौठानों के माध्यम से ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अब राज्य सहित जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे, इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
मोबाईल वेटनरी यूनिट से गौठानों के पशुओं की होगी स्वास्थ्य जांच  
विकासखण्ड में प्रतिदिन दो गौठानों में मोबाईल वेटनरी यूनिट पहुंचेगी। इससे पूर्व पशुपालकों को सूचित कर दिया जाएगा कि वे अपने पशुओं का स्वास्थ्य जांच टीकाकरण, बधियाकरण, लघु शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान नि:शुल्क करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *