केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा विधानसभा के समुचित विकास के लिए 114 करोड़ 59 लाख 5 हजार रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया
कवर्धा, सितम्बर 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर अपने निर्वाचन क्षेत्र के समुचित विकास के लिए लगातर सौगातों की झड़ी लगा रहें है। मंत्री श्री अकबर ने आज कवर्धा विधानसभा के समुचित विकास के लिए 114 करोड़ 59 लाख 5 हजार रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्यांस किया। इसके साथ ही मंत्री श्री अकबर ने करोड़ों रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इन कार्यो में पाईप लाईन विस्तार, आउट विलेज इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य, उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, जगमड़वा जलाशय निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम निर्माण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोदाम सह कार्यालय भवन, वन धन भवन, सामुदायिक भवन, खाद्य गोदाम, सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य शामिल है। इस बड़ी सौगात के लिए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, सचिवों एवं नागरिकों ने मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार प्रकट किया है।
मंत्री श्री अकबर ने ग्राम पंचायत जोराताल के 18 हितग्राहियों को आबादी पट्टा वितरण और बोड़ला विकासखंड के ग्राम झलमला में 118 किसानों को डीजल विद्युत पंप एवं स्प्रींकलर पाईप वितरण किया।
केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पूरे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के समुचित विकास और जन भावनाओं के अनुरूप विकास की परिकल्पनाओं को सकार करने में पूरा ख्याल रखते है। उन्होंने कहा है कि जिले के समुचित विकास, सिंचाई योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, अधोसंरचना निर्माण, पुल-पुलिया, सड़क, भवन निर्माण सहित सभी समाजों के समग्र विकास का भी सरकार ने ख्याल रखा है। क्षेत्र विकास के लिए हमने जब भी मांग की उन सभी मांगों को मुख्यमंत्री जी ने पूरी तत्परता से स्वीकृति प्रदान की। भेंट-मुलाकात के दौरान समाज प्रमुखों से चर्चा-परिचर्चा की। यह सभी समाजों के लिए यादगार पल भी रहा। गन्ना बेस पर आधारित ऐथेनॉल उद्योग की स्थापना से कबीरधाम के विकास को और आकार मिला है। आने वाले दिनों में उच्च तकनिकी शिक्षा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की परिकल्पना हमारी सरकार ने की है। इस दिशा में हम आगे भी बढ़ रहे है।
मंत्री श्री अकबर ने जिला पंचायत कवर्धा के सभागार में 10 लाख रूपए की लागत से वार्ड 06 में सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 46 लाख 52 हजार रूपए की लागत से सतनामी समाज के पास मुक्तिधाम निर्माण कार्य, 02 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत कवर्धा शहर के विभिन्न वार्डो में पाईप लाइन विस्तार एवं वार्ड नंबर 26, 27 में टंकी निर्माण कार्य, 19 करोड़ 30 लाख 14 हजार रूपए की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत 16 ग्रामों में धमकी, बम्हनी समूह जल प्रदाय योजना में जल प्रदाय के लिए आउट विलेज इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य, मंगल भवन बोड़ला में 17 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत 15 ग्रामों में रेंगाखार, बहेराखार समूह में जल प्रदाय के लिए आउट विलेज इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य, ग्राम अमेरा में 4 करोड़ 78 लाख 96 हजार रूपए की लागत से अमेरा सिली मार्ग स्थित उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, 46 लाख 75 हजार रूपए की लागत से ग्राम तरेगांव, सरहद, भरतपुर सरहद, लरबक्की सरहद, आमानारा सरहद होते हुए चरण तिरथ तक सीसीरोड़ निर्माण कार्य, 69 करोड़ 76 लाख 34 हजार रूपए की लागत से ग्राम बानो में जगमड़वा जलाशय योजना के निर्माण कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री अकबर ने जिला पंचायत कवर्धा के सभागार में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 करोड़ 02 लाख 15 हजार रूपए की लागत से विभिन्न ग्रामों के 16 निर्माण कार्य, ग्राम मंजगांव में 30 लाख रूपए की लागत से बैगा एवं साहू समाज के नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने बोड़ला के मंगल भवन में 19 लाख रूपए की लागत से ग्राम तेलीटोला वन धन भवन, 51 लाख 12 हजार रूपए की लागत से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा नवीन सोसायटी के लिए ग्राम उसरवाही और भलपहरी में गोदाम सह कार्यालय भवन, ग्राम कुसुमघटा अंतर्गत निषाद समाज सामुदायिक भवन, अहिरवार समाज सामुदायिक भवन, खाद्य भवन, नयापारा सांस्कृतिक मंच और हाई स्कूल में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्री होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू, नपा अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री अगमदास, श्रीमती गंगोत्री योगी, सहित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य, संबधित ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच गण विशेष रूप से उपस्थित थे।