*मुख्यमंत्री ने जीपीएम जिले के 1158 हितग्राहियों के खाते में अंतरित किए 28.95 लाख रुपए*
*विधायक, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और हितग्राही हुए शामिल*
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 30 सितंबर 2023/ मुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास कार्यालय से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं के खाते में छठवी किस्त की राशि का आंतरण किया। उन्होने आज प्रदेश के 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित किया। योजना से अब तक हितग्राहियों को कुल 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है।
मुख्यमंत्री ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 1158 हितग्राहियों के खाते में 28 लाख 95 हजार रुपए कि राशि अंतरित किया। छठवीं किस्त की राशि पाकर जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं के चेहरे खिल उठे। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, नगर पालिका परिषद गौरेला की अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरेला श्री एस एन देवांगन, जनपद सीईओ गौरेला श्री एच एन खोटेल, जनपद सीईओ पेंड्रा डॉ संजय शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री पीएस तिग्गा, प्रबंधक जिला अंत्यव्यवसायी श्री संदीप विश्वास, बेरोजगारी भत्ता योजना के भत्ता प्राप्त कर रहे और सिलाई प्रशिक्षण ले रहे हितग्राही विद्या गुर्जर ग्राम पडवनिया, नन्दनी चौहान ग्राम बांधामूंडा, मीना कुमारी वार्ड नं 2 गौरेला, रमा गुप्ता वार्ड नं 12 गौरेला, केशरी ग्राम मंदपुर, यशोदा राज ग्राम कोटरियाडांड उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा रक्षित केंद्र में 25 युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा अंत्याव्यवसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा टेलरिंग में 30 लोगों को, आईटीआई गौरेला में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 20 लोगों को और आईटीआई मरवाही में डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन के लिए 20 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगले बैच में 20 लोगों के लिए आईटीआई पेंड्रा में डेटा इंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।