बीजापुर 30 सितम्बर 2023- पंचायती राज्य अधिनियम 1993 की धारा 6 के तहत 02 अक्टूबर को ग्राम सभा आयोजन करने हेतु कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एंव समस्त सीईओ जनपद पंचायत को छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देशानुसार विभिन्न जनहित के विषयों पर चर्चा करने एवं स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अन्य विषय वस्तुओं की ग्राम सभा के एजेण्डा में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
नवोदय विद्यालय मे आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों से कराया अवगत
गुड टच,बेड टच एवं सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न प्रावधानों की दी जानकारी बीजापुर 30 सितंबर 2023/श्री विजय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा, जिला- द०ब०दंतेवाड़ा (छ०ग०) के निर्देशानुसार श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर / अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति बीजापुर, जिला- बीजापुर (छ0ग0) द्वारा दिनांक 28 सितंबर को नवोदय विद्यालय बीजापुर, में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर द्वारा नवोदय विद्यालय बीजापुर के छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा से संबंधित अधिकारो से अवगत कराया गया। छात्र – छात्राओं को विधिक अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये घरेलू हिंसा एवं लैंगिक अपराधों से सतर्क रहने एवं आपराधिक घटनाओं के संबंध में जागरूक होने हेतु बताया गया। विशेषतः नवोदय विद्यालय के शिक्षको को वर्तमान में बढ़ रहे बालकों के
विरूद्ध लैंगिक संबंधित गंभीर अपराधों से अवगत कराया गया तथा छात्र छात्राओ को “गुड
टच एवं बैड टच” में अंतर को समझना तथा किसी भी प्रताड़ना के संबंध में अपने शिक्षको एवं अभिभावकगण अविलम्ब अवगत कराना तथा उन्हे सुरक्षा हेतु सुप्रीम कोर्ट के प्रावधान के तहत् विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क पैरवी करने हेतु वकील की सुविधा के बारे में बताया गया और सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। श्री आसिफ,ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नो का जवाब देते हुये उन्हे भविष्य में कठिन परिश्रम करते हुये अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु मार्ग-दर्शन दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर विधिक साक्षरता एवं अधिकारो से संबंधित जानकारी प्राप्त किए।
संवेदनशील पालकत्व पर परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण
बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पालकों को संवेदनशील व जागरूक बनाने की पहल बीजापुर 30 सितंबर 2023/महिला बाल विकास, यूनिसेफ और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के तकनीकी सहयोग से संवेदनशील पालकत्व परवरिश के चैम्पियन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है |
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए ECCE (प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ) पर क्षमता वर्धन करना और पालकों की संवेदनशील की समझ विकसित करना हैं| इसी परिप्रिक्षेय में महिला बाल विकास विभाग बीजापुर द्वारा सभी 1146 कार्यकर्ताओ का संवेदनशील पालकत्व परवरिश के चैम्पियन कार्यक्रम का प्रशिक्षण जिला बीजापुर में विभिन्न जगह पर परियोजना स्तर पर किया गया |समापन के अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री बालेंदु देवांगन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की हम प्रशिक्षण में अपनी सक्रियता से सहभागिता का परिणाम क्षेत्र में दिखेंगे | यह प्रशिक्षण पालकों को अपने बच्चों के पालन पोषण और उनकी देखभाल में बहुत मददगार साबित होने वाला हैं| माता -पिता बच्चें के पहले शिक्षक होते हैं| संवेदनशील पालकत्व सिखाता कि माता पिता व परिवार के सभी सदस्यों को विशेषकर शुरुआती कुछ वर्षो में बच्चे के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं। जिला समन्वयक ( विक्रमशिला ) जगत मल्होत्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओ द्वारा प्रत्येक माह में 2 पालक बैठक किया जाना हैं| पालकों की भूमिका परवरिश के चैम्पियन वर्णमाला के 48 अक्षरों से बने जैसे “क से कहानी , ख से खेल , ग से गोदी और घ से घर का काम के बारे में चर्चा किया गया | इस दौरान चैम्पियन किट जिसमें मार्गदर्शिका पोस्टर गतिविधियाँ पुस्तिका वीडियो आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया |गतिविधियों आधरित इस प्रशिक्षण में विभिन्न तकनीकों समूह चर्चा प्रदर्शन रोल प्ले गीत खेल क्विज का उपयोग किया गया | इस प्रशिक्षण में बीजापुर महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी श्री लूपेंद्र महिनाग ,सभी परियोजना अधिकारी राजकुमार उसेंडी कांता कुमार,एवं सभी सुपरवाइजर और कार्यकर्ता सम्मिलित हुई |
स्वच्छता ही सेवा है अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय बीजापुर मे किया गया साफ-सफाई एवं श्रमदान बीजापुर 30 सितंबर 2023/ माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर (छ0ग0) के निर्देशानुसार एवं श्री विजय कुमार होता अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जिला एवं सत्र न्यायाधीश दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में श्री ताजुद्दीन आसिफ, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति बीजापुर / मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर (छ०ग०) द्वारा 25 सितंबर सेसे 02 अक्टूबर 2023 तक राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय बीजापुर मे आज 30 सितंबर को प्रातः के समय सफाई अभियान का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा 2023 ( SHS-2023) ” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्ता संघ के सदस्य श्री सलीम पाशा, श्री एस. एकटी अधिवक्ता, श्री डी. सूर्यनारायण अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोतवाली बीजापुर के निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, थाने के पुलिस कर्मचारी तथा नगर पालिका बीजापुर के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी लोगों ने न्यायालय परिसर में साफ-सफाई की और खरपतवार को साफ किया। न्यायाधीश द्वारा आम जनता से स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपने आस-पास में निरंतर साफ सफाई करते रहने की अपील की, साथ ही व्यक्त किया कि महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता सप्ताह साफ-सफाई के लिए सभी को प्रेरित करना है, क्योंकि महात्मा गांधी स्वयं स्वच्छता प्रेमी थे और वह अपने शौचालय की सफाई स्वयं किया करते थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीश द्वारा सभी सहभागी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी अपने घर, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई।
बेरोजगारी भत्ता की छठवी किस्त हुआ जारी
मुख्यमंत्री ने जिले के 486 हितग्राहियों के खाते में अंतरित किए 12.15 लाख रुपए
नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया
बीजापुर 30 सितंबर 2023/ मुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास कार्यालय से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं के खाते में छठवी किस्त की राशि का अंतरण किया। उन्होने आज प्रदेश के 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित किया। योजना से अब तक हितग्राहियों को कुल 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है।
मुख्यमंत्री ने बीजापुर जिले के 486 हितग्राहियों के खाते में 12 लाख 15 हजार रुपए की राशि अंतरित किया। बेरोजगारी भत्ता की राशि मिलने युवाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला जिले के युवाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना बेरोजगारी भत्ता के साथ ही हमें रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए भी तैयार कर रही है जिससे हम आर्थिक रूप में सशक्त हो सकेंगे ज्ञात हो कि कौशल विकास विभाग अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को विभिन्न रोजगारमूलक प्रशिक्षण भी प्रदाय कराया जा रहा है।
जिले के 30 चयनित सहायक शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के दौरान जिले के चयनित 30 सहायक शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने बताया 62 सहायक शिक्षकों का जिले के लिए चयन हुआ है जिसमें से आज 30 लोगों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया है इसी तरह कुल 12 व्याख्याता,30 शिक्षक एवं 218 सहायक शिक्षकों का चयन बीजापुर जिले के लिए हुआ है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री ह्रषिकेश सिदार सहित बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही युवक-युवती एवं चयनित सहायक शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।