छत्तीसगढ़

विधायक डॉ के के ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठजनों के लिए जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2023/ अंतरराष्ट्री वृद्धजन दिवस पर आज जिला प्रशासन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरुकूल खेल परिसर स्थित जिमनास्टिक हॉल गौरेला में जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक डॉ के के ध्रुव समारोह के मुख्य अतिथि थे। विधायक और समारोह में उपस्थित राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते एवम राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठजनों को तिलक लगाकर, फूल-माला और श्रीफल एवम सॉल से उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही खेल प्रतियोगिता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वृद्धजनों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। समारोह में श्री गजरूप सिंह मरावी जिलाध्यक्ष सरपंच संघ, श्रीमती गजमति भानू सरपंच सेमरा, श्री शंकर कंवर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, डॉ संजय शर्मा जनपद सीईओ पेण्ड्रा, बी.एल. टोप्पो पंचायत इस्पेक्टर गौरेला, वरिष्ठ नागरिक पेंशन संघ के समस्त पेंशनर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पुनर्वास सहायक, सरपंच, सचिव एवं दिव्यांग मितान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वास गोर्वधन व्यख्यता और अभार व्यक्त लक्ष्मीकांत कौशिक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *