छत्तीसगढ़

*पेंड्रा को नगर पालिका परिषद उन्नयन किए जाने पर सामान्य सभा की बैठक में धन्यवाद ज्ञापित*

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, अक्टूबर 2023/ नगर पंचायत पेण्ड्रा को नगर पालिका परिषद के रूप में उन्नयन किए जाने पर सामान्य सभा की बैठक में धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। अध्यक्ष श्री राकेश जालान की अध्यक्षता में आज पहली बार परिषद के सामान्य सभा का आयोजन किया गया। सभा में पदाधिकारियों ने उन्नयन होने पर प्रसन्नता जाहिर किया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा में सरदार इकबाल सिंह, अरुणा जायसवाल, जयदत्त तिवारी, सुनीता राठौर, प्रेमवती कोल, निर्माण जायसवाल, पारस चौधरी, शकुंतला जायसवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कन्हैयालाल निर्मलकर, उपअभियंता श्री स्वप्निल मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *