बीजापुर, अक्टूबर 2023- जिला बीजापुर रीपा केन्द्र मिंगाचल अर्न्तगत टेरा कोटा संबंधि मशिनरी स्थापना एवं प्रशिक्षण कार्य संचालन तथा मार्केटिंग उपलब्ध कराने हेतु संस्था के चयन के लिए रूचि की अभिव्यक्ति निर्धारित प्रपत्रों में 10 नवम्बर 2023 समय सायं 4 बजे तक आमंत्रित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाइट http://bijapur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
कर्तव्य पर लापरवाही बरतने वाले मेस सर्वेन्ट को कलेक्टर ने किया निलंबितबीजापुर 04 अक्टूबर 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला अस्पताल में पदस्थ मेस सर्वेन्ट को कर्तव्य पर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर अजय रामटेके ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 को स्व० श्रीमती सरस्वती चंडाक का जिला चिकित्सालय बीजापुर के आपातकालीन विभाग में ईलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु पश्चात उनके परिजनों के द्वारा मरचुरी फ्रिजर में रखने की सहमति देने के पश्चात् मृतको के परिजनों के समक्ष मरचुरी फ्रिजर चालू स्थिति में शव को रखा गया तत्पश्चात् 03 अक्टूबर 2023 को परिजनों के द्वारा शव लेने पर शव को चूहा द्वारा कुतरना पाया गया। जिसके संबंध में अस्पताल प्रबंधन द्वारा संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया से आपातकालीन विभाग में ड्यूटीरत कर्मचारी श्री कुडियम सोमलू, मेस सर्वेट जिला चिकित्सालय बीजापुर को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बीजापुर के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।