छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने मीडिया को निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी

सारंगढ़ बिलाईगढ़ अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दीकी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में 04 2023 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया है, जो जन साधारण के अवलोकन हेतु  जिला निर्वाचन कार्यालय (सामान्य) सारंगढ़-बिलाईगढ़, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सारंगढ़ व बिलाईगढ़, कार्यालय तहसीलदार सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सर्व जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सभी मतदान केन्द्रो में उपलब्ध रहेगा। जिले की सामान्य जानकारी अंतर्गत 19 हजार 539 कुल परिवर्धन, 9 हजार 517 कुल विलोपन, 7 हजार 126 कुल संशोधन है। परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन की जानकारी 721 मतदान केन्द्र के अनुसार है। 30 सितंबर 2023 की स्थिति में जिले की कुल 7,71, 533 जनसंख्या है, जिसमें 3,84,838 पुरुष और महिला 3,88,695 हैं। कुल मतदाता 5,09,821 हैं, जिसमें 254126 पुरूष और 255687 महिला मतदाता और तृतीय लिंग 8 मतदाता हैं। सेवा मतदाता में 297 हैं। युवा मतदाता 19481, दिव्यांग मतदाता (च्ॅक्), लिंगानुपात-1006 और ईपी रेशियो 70.54 प्रतिशत है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ में तहसील सरिया में विधानसभा रायगढ़-16 अंतर्गत 59 मतदान केन्द्र, विधानसभा सारंगढ़ के 7 मतदान केन्द्र, बरमकेला तहसील में सारंगढ़-17 विधानसभा के 104 मतदान केन्द्र, सारंगढ़ तहसील में सारंगढ़ विधानसभा के सारंगढ़ तहसील में 234 मतदान केन्द्र, बिलाईगढ़ और भटगांव तहसील में बिलाईगढ़-43 विधानसभा के 247 मतदान केन्द्र है। इसी प्रकार बलौदाबाजार-भाटपारा जिले से संबंधित टुण्डरा तहसील में बिलाईगढ़-43 के 55 मतदान केन्द्र, सोनाखान तहसील में बिलाईगढ़-43 के 74 मतदान केन्द्र है। जिले में कुल मतदान केन्द्र 651 है और विधानसभा अनुसार कुल मतदान केन्द्र 721 है।
डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही नाम का विलोपन (नए फार्म-7 की प्रोसेसिंग बंद हो जाएगा)। घोषणा के दिन तक प्राप्त सभी फार्म-7 का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार फार्म-8 के करेक्शन से संबंधित नए आवेदनों की प्रोसेसिंग बंद हो जाएगी एवं घोषण के दिन तक प्राप्त ऐसे सभी आवेदनों का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिया जाएगा। फार्म-6 में नए नाम जोड़ने एवं फार्म-8 के शिफ्टिंग वाले नामांकन के अंतिम दिवस के 10 दिन पहले तक प्राप्त आवेदन नामांकन के अंतिम दिवस तक निराकृत कर लिए जाएंगे। शिफ्टिंग वाले नाम नई जगह जुड़े  तो होंगे, परन्तु पुरानी जगह से डिलीट नहीं होंगे। पुरानी जगह में उनका मार्किंग ’एएसडी’  मतदाता के रूप में की जाएगी एवं निर्वाचन पूर्ण होने के बाद उनका नाम पुरानी जगह से विलोपित किया जाएगा। इस प्रकार नामांकन के अंतिम दिन नामावली फ्रीज हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *