गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2023/ विधायक डॉ.के.के.धुव के मुख्य आतिथ्य में आज जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम जोगीसार में आमसभा अधिवेशन अयोजित किया गया। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आमसभा अधिवेशन में वर्ष भर के लेखा जोखा को सभी क्लस्टर के सार्वजनिक मंच पर पढ़कर स्व-सहायता समूह के सदस्यों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आजीविका गतिविधियों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया गया, देशभक्ति गीत, लोकगीत में सामूहिक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री उत्तम वासुदेव सदस्य राज्य युवा आयोग,
सुश्री ममता पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला, श्रीमती संगीता करसायल जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सविता राठौर उपाध्यक्ष, गणमान्य नागरिक श्री मानोज गुप्ता सहित दुर्गा शंकर सोनी, लीला पैकरा,भरथरी एक्का, जयलाल सिंह, डी.एस.दाऊ, चन्द्रकला राज, बी.एन.नायक, कीर्ति खुसरो, जीवन सिंह राठौर, ज्ञानती कश्यप, कमला अगरिया, कंचन साहू, वंदना, बिहान के कैडर, स्व-सहायता समूहों के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेघा काशीपुरी ने की।