छत्तीसगढ़

आदर्श आचार संहिता के पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

वीवीटी, वीएसटी और एफएसटी टीम सहित मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु फेक न्यूज और अफवाहों के त्वरित चिन्हांकन और खंडन पर जोर

अम्बिकापुर 10 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक कार्यवाही एवं सावधानी बरतने  हेतु निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु ड्यूटी लगाए गए नोडल अधिकारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु सघन मॉनिटरिंग के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को समस्त सुविधाओं से लैस मैकेनिज्म तैयार करने निर्देशित किया। इसके साथ ही वीवीटी, वीएसटी एवं एफएसटी सहित मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
श्री कुन्दन ने कहा कि मीडिया के समस्त प्लेटफार्म प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता के पालन पर निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया की पहुंच ज्यादा लोगों तक होती है। इस लिए मीडिया प्लेटफार्म पर भी सघन मॉनिटरिंग बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही निर्वाचन अवधि के दौरान फेक न्यूज और अफवाहों के त्वरित चिन्हांकन और खंडन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक है कि मतदाताओं में निर्वाचन के संबंध में किसी तरह का भ्रम ना हो और निर्वाचन निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।
श्री कुन्दन ने समस्त मतदान केंद्रों में गहन निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालन, निर्वाचन से संबंधित सभी ऐप्स और टूल्स के उपयोग के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण, रूट चार्ट का निर्धारण, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम तैयार करने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, डीएफओ श्री थ्रेजस शेखर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव एवं समस्त एसडीएम तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *