कवर्धा, 10 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया एवं कवर्धा के लिए मतदान दलों के गठन के लिए प्रथम स्तरीय रेंडमाईजेशन 09 अक्टूबर को एनआईसी कक्ष में किया गया। प्रथम स्तरीय रेंडमाईजेशन में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी 01, 02, 03 का निर्धारण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस रेंडमाईजेशन में 125 प्रतिशत कर्मचारियों का चयन किया गया है। इस प्रक्रिया में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री पीसी कोरी, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, नोडल अधिकारी मतदान दल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता एवं सहायक नोडल अधिकारी मतदान दल श्री नभ वर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि कबीरधाम जिले के विधानसभा 71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा में कुल 803 मतदान केन्द्र बनाएं गए है। इस बार आयोग के निर्देशानुसार जिले के इन दोना विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 कुल 20 पिंक मतदान केन्द्र अर्थात महिला मतदान केन्द्र, निःशक्तजन मतदान केन्द्र 01-01 कुल दो और यंग बुथ मतदान केन्द्र 01-01 कुल 02 मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों के लिए भी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 का निर्धारण इस प्रथम स्तरीय रेंडमाईजेंशन में किया गया है। कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। जिले में कुल मतदाता 6 लाख 47 हजार 549 है।