छत्तीसगढ़

एफएसटी दल बिना किसी के दबाव में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करें – कलेक्टर

कलेक्टर ने एफएसटी दल के सदस्यों से चर्चा कर कार्यों की ली जानकारी

मुंगेली, अक्टूबर 2023// विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग के लिए फ्लाईग स्काॅड (उड़नदस्ता) दल का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने सोमवार को जिला कलेक्टोरेट परिसर में फ्लाईग स्काॅड दल के सदस्यों से चर्चा कर उनके कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने दल से कहा कि कहीं भी शिकायत मिलने पर बिना किसी के दबाव में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने एफएसटी दल के प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि चुनावी गतिविधियों पर सतत् निगरानी के लिए फ्लाईग स्काॅड दल का गठन किया गया है। फ्लाईंग स्काॅड दल द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय जैसे- सभाओं, जुलूस, रैली, रोड शो, पोस्टर, पांपलेट, टी.वी., आकाशवाणी, समाचार पत्रों, बैनर (फलेक्स बैनर), दीवारों पर नारे आदि का लेखन के माध्यम से चुनाव प्रचार किये जाने वाले व्यय तथा शिकायतों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किया जाना है। दल पूरी तैयारी के साथ फील्ड में उतर जाए। कार्य के दौरान सभी निष्पक्ष रहें और निष्पक्षता दिखे भी।

कलेक्टर ने कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन से संबंधित विभिन्न शिकायतों के समाधान के लिए जिला कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कमांड सेंटर के नंबर, शिकायतों के समाधान हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी ली और सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बता दें कि किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मुंगेली द्वारा संपर्क नम्बर 9406275513, 8641002203 जारी किया गया है। मोबाईल एप सी-विजिल एप के माध्यम से भी निर्वाचन से संबंधित शिकायत दर्ज किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *