मुंगेली, अक्टूबर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां एमसीएमसी के कार्यों व उसके संपादन, व्हीव्हीटी आदि के संबंध में जानकारी ली और निर्वाचन कार्य का सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पेड न्यूज के मामलों पर निगरानी एवं कार्यवाही, सोशल मीडिया सहित इलेक्ट्राॅनिक सहित राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन तथा चुनाव के दौरान मीडिया उल्लंघन के मामलों की निगरानी के लिए एमसीएमसी समिति का गठन किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक पार्टियों द्वारा प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों की निगरानी करेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित निगरानी दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।