प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मतदान अधिकारी 2 व 3 को दिया गया प्रशिक्षण
जगदलपुर,13 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में मतदान स्थल में कोई भी समस्या का मौके पर हो निराकरण इस हेतु सभी प्रशिक्षण के बिंदु को अच्छे से समझें। कार्य में खराब से खराब परिस्थितियों को तत्काल सुलझाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। सभी प्रशिक्षाणार्थी ईवीएम और वीवीपेट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखें। शुक्रवार को कलेक्टर श्री विजय शहर के विद्या ज्योति स्कूल में आयोजित निर्वाचन कार्य हेतु प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मतदान अधिकारी 2-3 के प्रशिक्षण का जायजा ले रहे थे।
कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से पहली बार मतदान करवाने की संज्ञान लिया और उन्हें प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर ज्ञान रखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सभी मतदान अधिकारियों को फार्म-12 भरकर देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मॉकपोल की आवश्यकता क्यों है, करवाने की वजह को पूछा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा, मनोज बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के अंतिम दिन में लगभग 1850 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।