छत्तीसगढ़

16 अक्टूबर से शुरू होगा पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण, दो चरणों में होगा प्रशिक्षण

साथ ही लाइजनिंग, वाहन प्रभारी, महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर को भी दी जाएगी ट्रेनिंग

अंबिकापुर, अक्टूबर 2023/
विधानसभा निर्वाचन 2023 के नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) एवं नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु चुनाव कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई है। उक्त प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे, प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन 2023 के नोडल अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने दायित्व को सौंपा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11ः45 बजे से सायं 05ः30 बजे तक सीनियर सेकेण्डरी हॉलीक्रास कांवेंट स्कूल पटपरिया में पीठासीन अधिकारी पी0 व मतदान अधिकारी पी1 को सर्व डीएलएमटी एवं एएलएमटी के द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों की प्रथम चरण की प्रशिक्षण दी जाएगी। 17 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी लाईजनिंग अधिकारी को मास्टर ट्रेनर सहायक प्राध्यापक डॉ राज कमल मिश्रा, एवं सहा. प्राध्यापक डॉ एसएन पाण्डेय के द्वारा लाईजनिंग ऑफिसर की प्रशिक्षण दी जाएगी। 18 अक्टूबर 2023 को जिला पंचायत सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री डीएस उइके, आरटीओ श्री सीएल देवांगन, सहा. प्राध्यापक श्री संजीव लकड़ा के द्वारा प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक सर्व वाहन प्रभारी सीतापुर, अपराह्न 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक सर्व वाहन प्रभारी लुण्ड्रा, अपराह्न 03ः10 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सर्व वाहन प्रभारी अम्बिकापुर को वाहन प्रभारी का प्रशिक्षण दी जाएगी। 19 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी महिला एवं दिव्यांग मतदान कर्मी को सहा. प्राध्यापक डॉ दीपक सिंह, डॉ आनंद कुमार, श्री संजीव लकड़ा, डॉ निलाभ कुमार के द्वारा महिला मतदाता कर्मियों एवं दिव्यांग मतदान कर्मियों एवं युवा मतदान कर्मी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 20 अक्टूबर 2023 को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 01ः30 बजे सभी माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए डीएमएलटी, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, अपर कलेक्टर श्री टी.सी. अग्रवाल, सहा. प्राध्यापक डॉ आरके मिश्रा एवं डॉ एसएन पांडेय के द्वारा माइक्रो आब्जर्वर की प्रशिक्षण तथा अपराह्न 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक समस्त होम वोटिंग मतदान अधिकारी कर्मचारी को सहा. प्राध्य. डॉ आरके मिश्रा एवं श्री एसएन पाण्डेय के द्वारा होम वोटिंग कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 अक्टूबर 2023 को सीनियर सेकेण्डरी हॉलीक्रास कांवेंट स्कूल पटपरिया में मतदान अधिकारी पी2 व पी3 की सहा. प्राध्यापक डॉ आरके मिश्रा एवं एसएन पाण्डेय के द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्व डीएलएमटी एवं एएलएमटी के द्वारा 08 नवंबर 2023 को सीनियर सेकेण्डरी हॉलीक्रास कांवेंट  स्कूल पटपरिया में सर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी सीतापुर-11, 09 नवंबर 2023 को कार्मेल स्कूल में सर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी लुण्ड्रा-09 एवं 10 नवंबर 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक सीनियर सेकेण्डरी हॉलीक्रास कांवेंट स्कूल पटपरिया में सर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी अम्बिकापुर-10 व भटगांव -05 की पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों की द्वितीय चरण प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में सभी सेक्टर ऑफिसर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *