छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नही हुई है किसी प्रकार की गड़बड़ी,लिपकीय त्रुटि से हुआ अंकों का गलत उल्लेख-जिला शिक्षा अधिकारी

जानकारी मिलते ही तत्काल संशोधित आदेश किया गया जारी

बलौदाबाजार,16 अक्तूबर 2023/ कलेक्टर चंदन कुमार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबध में भ्रामक प्रकाशित समाचारों को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस संबध में जिला शिक्षा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट ली है। जांच रिपोर्ट में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा उक्त खबरों को सिरे से नकारते हुए भूलवंश लिपकीय त्रुटि से हुई गलती बताया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवांगन ने इस संबध में विस्तृत जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम समिति जिला बलौदाबाजार – भाटापारा द्वारा जिले के व्याख्याता (गणित) विषय का साक्षात्कार 20 सितंबर 2023 को तीन साक्षात्कार विशेषज्ञों द्वारा लिया गया,जिसमें आवेदकों को अंक प्रदान किये गए। दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को जारी गणित विषय की प्रावीण्य सूची में निम्न टंकन त्रुटियों के संज्ञान मे आने के पश्चात् त्रुटि सुधार कर पुनः संशोधित प्रावीण्य सूची 06 अक्टूबर 2023 को तत्काल जारी की गई जो कि विस्तृत में निम्नानुसार है । नेहा साहू, शाला- कसडोल, विषय- गणित ( व्याख्याता) को 06 अक्टूबर को जारी प्रावीण्य सूची में साक्षात्कार का 20 प्रतिशत मे से 23.66 अंक मुद्रित पश्चात् टंकन त्रुटिवश जारी हुई। इसमे तीन साक्षात्कार विशेषज्ञों द्वारा समस्त अभ्यार्थियों को अंक प्रदान किये गए है लेकिन टंकन त्रुटिवश नेहा साहू को साक्षात्कार दल के चौथें विशेषज्ञ का त्रुटिवश अंक 20 मुद्रित हो गये है और औसत की त्रुटि युक्त गणना इस प्रकार की गई ।
A. त्रुटि युक्त गणना (15 +17+19+20)/3 = 71/3 = 23.66 हो गया था।
B. सही गणना (15+17+ 19 +00)/3 = 51/3 = 17 है
बाकि समस्त अभ्यार्थियों को भी चौथें साक्षात्कार विशेषज्ञ उपलब्ध नही होने के कारण प्रपत्र में चौथे विशेषज्ञ का अंक शून्य मुद्रित है। क्योंकि चौथा विशेषज्ञ साक्षात्कार दल में शामिल ही नही था बल्कि तीन साक्षात्कार विशेषज्ञों के द्वारा ही संपन्न किया गया है। अतः नेहा साहू को प्रदत्त चौथे साक्षात्कार विशेषज्ञ के कॉलम में मुद्रित अंक को दस्तावेजी परीक्षण पश्चात् शून्य मुद्रित कर संशोधित प्रावीण्य सूची जारी की गई जिसमे चयनित अभ्यर्थी प्रभावित नही हुए है। इसी प्रकार मिताली स्वर्णकार, शाला – निपनिया, विषय – गणित व्याख्याता का स्नातकोत्तर में प्राप्त 65.2 प्रतिशत का 40 प्रतिशत त्रुटियुक्त गणना में 29.70 प्रतिशत लिया गया। जबकि सही गणना 26.02 प्रतिशत होता है। इस प्रकार कुल योग 68.34 के स्थान पर 64.72 प्रतिशत सही गणना पश्चात् हुआ एवं प्रावीण्य सूची में पूर्व में चौथे स्थान पर थी संशोधन पश्चात् पांचवे स्थान पर आ गई। मिताली स्वर्णकार की ही 2B – विरेन्द्र दास, शाला निपनिया, विषय – गणित ( व्याख्याता) भांति इनका भी स्नातकोत्तर मे प्राप्तांक 64.4 प्रतिशत का 40 प्रतिशत त्रुटियुक्त गणना के कारण 34.96 प्रतिशत लिया गया जबकि सही गणना में 25.75 प्रतिशत होता है। इस प्रकार विरेन्द्र दास की संशोधन से पूर्व कुल योग 76.35 प्रतिशत होने के कारण प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान होने के कारण चयनित हो गये थे लेकिन त्रुटि संज्ञान मे आने पर दस्तावेजी परीक्षण पश्चात् सही गणना किये जाने पर कुल योग 71.94 के बजाय 67.14 प्रतिशत हुआ एवं संशोधित प्रावीण्य सूची में विरेन्द्र दास पांचवे स्थान पर आये तथा यतिशा चौधरी का संशोधित प्रावीण्य सूची में अधिकतम 71.94 प्रतिशत होने के कारण प्रथम स्थान में चयन हुआ। इस प्रकार त्रुटि संज्ञान में आने पर संशोधित प्रावीण्य सूचीं एनआईसी के माध्यम से इंटरनेट पर तत्काल दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को जारी की गई जिसे से कुछ लोगो द्वारा विडियो क्लिपींग वायरल कर दिगभ्रमित कर जिला स्तरीय समिति की छवि एवं विभाग की भी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया एवं शिक्षक भर्ती मे गड़बड़ी मुख्य शीर्षक से समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के प्रकाशन से पूर्व ही समिति द्वारा त्रुटि की पहचान कर संशोधित प्रावीण्य सूची लोगों की जानकारी हेतु एनआईसी के माध्यम से इंटरनेट पर जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *