बलौदाबाजार,16 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर, श्री चदंन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा रबी फसलों के बुवाई हेतु बीज भण्डारण बीज निगम के माध्यम से किया गया है। इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश होने के कारण भूमि में पर्याप्त मात्रा में नमी उपलब्ध है। जिसका लाभ उठाकर किसान भाई अधिक से अधिक क्षेत्र में रबी फसलों की खेती कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते हैं, कृषकों के मांग के आधार पर रबी फसल अनाज (गेहूँ, मक्का, रागी, कोदो, कुटकी) 3455 क्विं., दलहन (चना, मटर, मसूर, उड़द, मूंग, तिवडा आदि) 3860 क्विं. एवं तिलहन (सरसों, मूंगफली, अलसी, कुसुम, सूरजमुखी आदि) 490 क्विं. कुल 7805 क्विं. बीज मांग प्रेषित किया गया है, जिसका भण्डारण बीज निगम द्वारा जिले के विभिन्न समितियों में प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में विकासखण्ड पलारी के सहकारी समिति अमेरा में गेहूँ 30 क्विं. एवं तिवड़ा 5 क्विं., कोसमंदी में 50 क्विं., वटगन में तिवड़ा 5 क्विं. एवं सरसों 3.20 क्विं. एवं पलारी तिवड़ा 3 क्विं. एवं सरसों 2 क्विं., भाटापारा के सहकारी समिति धुर्राबांधा में 80 क्विं. एवं सरसों 0.50 क्विं. का भण्डारण हो गया है। तथा अन्य समितियों में भण्डारण का कार्य जारी है। राज्य शासन के निर्देशानुसार फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है, जिले के किसान भाई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व समितियों के माध्यम से बीज मांग कर सकते हैं। वर्तमान में कृषक उतेरा फसल हेतु जिन क्षेत्रों में धान परिपक्वता की ओर है तथा भूमि में नमी है वहाँ उतेरा का फसल ले सकते हैं। यह समय उतेरा फसल के लिए उपयुक्त है जो किसान भाई उतेरा का फसल लेना चाहते हैं वे तिवड़ा, अलसी एवं सरसों की फसल उतेरा हेतु उपयुक्त है। उतेरा कम खर्च में अधिक आमदनी देने वाली फसल है। उतेरा हेतु पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। उप संचालक कृषि श्री दीपक कुमार नायक द्वारा अनुरोध किया गया है कि किसान भाई अधिक से अधिक रबी व उतेरा फसल लेकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते है। तथा आवश्यकतानुसार समितियों से बीज उठाव करें। तथा अनुरोध है कि जिन किसान भाईयों द्वारा आधार बीज का बोनी हेतु प्रयोग किया जा रहा है वे बीज निगम में अनिवार्य रूप से बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन करावें।
संबंधित खबरें
अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन
दुर्ग, 12 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार एक्का को अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जिला दुर्ग के न्यायालयीन कार्य, दुर्ग अनुभाग एवं भिलाई-3 अनुभाग के अंतर्गत छ.ग. भू-राजस्व संहिता से संबंधित अपील […]
लोगों को सहज सुलभ न्याय जितनी जल्दी मिलता है लोकतंत्र उतना ही मजबूत होता है- मुख्यमंत्री श्री साय
बीएएलएलबी के विद्यार्थियों से विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की चर्चा, कहा लोगों को न्याय दिलाने के लिए करें काम पहले भारतीय दंड संहिता थी, अब न्याय संहिता है, न्याय शब्द के निहितार्थ गहरे, मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान देश में न्यायपालिका के क्षेत्र में हो रही प्रगति के संबंध में भी […]
राज्य में खाद-बीज और औषधियों की गुणवत्ता की जांच अभियान जारी
बीज-खाद के अमानक नमूनों के लॉटो का विक्रय प्रतिबंधित रायपुर 29 जुलाई 2022/ कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के निर्देशानुसार खाद-बीज एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की जांच का अभियान राज्य के सभी जिलों में जारी है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और औषधियों के सेम्पल ले […]