रायपुर, अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोनों की टीमों द्वारा जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं सहित सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में निरंतर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जागरूक बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में जोन 1 की टीम ने ब्रम्हदेई पारा में जोन 2 की टीम ने जोन 2 कार्यालय के.के. रोड़ मौदहापारा से नहर पारा चौक तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को मतदान करने की अपील की। साथ ही मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु सामूहिक शपथ ली गई। जोन 3 एवं जोन 5 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने वार्डाे में रहवासी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
जोन 6 की टीम द्वारा शिवा रेसीडेंसी मठपुरैना आवासीय परिसर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर निकाली गई। वहीं जोन 8 की टीम ने जोन 8 कार्यालय के मोहबाबाजार चौक होटल पिकाडली होते हुए कोटा मुख्य मार्ग में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसमें आमजनों की सहभागिता रही। जोन 10 की टीम ने देवपुरी गुरूद्वारा एवं हिमालयन कोर्ट यार्ड के क्षेत्र के रहवासियों को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर अधिकाधिक संख्या में मतदान करने जागरूक बनाया।