भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन
नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर कर सकते हैं आवेदन
रायगढ़, अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या मतदाता सूची में जुड़े नाम में सुधार करवाने हेतु 20 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
इस संबंध में जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के ऐसे पात्र मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है अथवा सूची में जुड़े नाम या जानकारी में किसी प्रकार का सुधार करवाना चाहते हैं तो 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ऑनलाइन भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in में जाकर किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से भी आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में भी जाकर नाम जुड़वाने या सुधार के ऑफलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार जिले की सभी विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जायेगा।