अंबिकापुर, अक्टूबर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को आकर्षित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने विशेष मतदान केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। इनमें युवा मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र और दिव्यांग मतदान केंद्र शामिल हैं। इन मतदान केंद्रों में मतदान कराने 19 एवं 20 अक्टूबर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
बता दें कि लाइवलीहुड कॉलेज के सभागार में 19 अक्टूबर को यूथ बूथ युवा मतदान केंद्र के मतदान दल अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगा। इसी दिन जिला पंचायत के सभागार में संगवारी मतदान केंद्र हेतु महिला मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण भी प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होगा।
20 अक्टूबर को जिला पंचायत के सभागार में संगवारी मतदान केंद्र के मतदान दल अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 का प्रशिक्षण तथा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में दिव्यांग मतदान केंद्र से संबंधित दिव्यांग मतदान अधिकारी दल का प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र, तथा 01 युवा मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं तथा इनमें से चयनित 05 मतदान केंद्रों में सर्वसुविधायुक्त आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं।