छत्तीसगढ़

जप्त नगद राशि व सामग्री इत्यादि को मुक्त करने के संबंध में अपील प्रस्तुति व निराकरण के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

समिति के समक्ष दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते है आवेदन
कलेक्टर श्री गोयल ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 19 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के फलस्वरूप जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। निर्वाचन व्यय निगरानी तथा आदर्श आचरण संहिता के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने हेतु विभिन्न एजेंसियों के अतिरिक्त उडऩदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल गठित किए गए है।
            भारत निर्वाचन आयोग की उपरोक्त गाईड लाईन अनुसार आदर्श आचरण संहिता लागू रहने के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा उडऩदस्ता दलों, स्थैतिक निगरानी दलों या पुलिस अधिकारियों द्वारा जप्त नगद राशि/सामग्री इत्यादि को नियमानुसार मुक्त करने के संबंध में अपील प्रस्तुति/निराकरण हेतु उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ (संयोजक)श्री राजीव कुमार पाण्डेय एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ श्रीमती ज्योति सिंह को शामिल किया गया है।
             उडऩदस्ता दलों, स्थैतिक निगरानी दलों या पुलिस अधिकारियों द्वारा जप्त नगद राशि/सामग्री इत्यादि को नियमानुसार मुक्त करने के संबंध में व्यथित व्यक्ति कक्ष क्रमांक-21 कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ स्थित समिति के कार्यालय में सुसंगत दस्तावेजों सहित विधिवत आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *