विधानसभावार सभी तैयारी पूर्ण
बलौदाबाजार 20 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की घोषणा कर दी गई है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार बलौदाबाजार -भाटापारा जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन द्वितीय चरण में सम्पन्न होगा जिसके लिए अधिसूचना का प्रकाशन शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को होगा। प्रकाशन के बाद नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने व जमा करने सम्बंधी सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर आर दुबे ने बताया कि संयुक्त जिला कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने, जमा करने व संवीक्षा के लिए अलग अलग कक्ष में तैयारी पूरी कर ली गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44-कसडोल अंतर्गत नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के भूतल स्थित न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 02 को नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल श्री भूपेन्द्र अग्रवाल को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45-बलौदाबाजार के लिए प्रथम तल स्थित न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक105 को नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार सुश्री रोमा श्रीवास्तव को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46-भाटापारा अंतर्गत नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के भूतल स्थित न्यायालय नजूल कक्ष क्रमांक 53 को नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भाटापारा श्री नरेंद्र बंजारा को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्यक्रम के अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को नामांकन पत्र लेने व जमा करने का कार्य प्रारंभ होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार 02 नवंबर 2023 तक है। मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।