छत्तीसगढ़

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट और कंट्रोल यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन पूर्ण

बलौदाबाजार 20 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार तथा राजनीतिक दल की प्रतिनिधियों की उपस्थित में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से सम्बद्ध कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपैट का शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम स्तरीय रेण्डमाईजेशन किया गया।

जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44-कसडोल, 45-बलौदाबाजार, 46-भाटापारा के सभी दलों को रेंडमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदाय की गई एवं उनसे रेंडमाईजेशन की सूची को फाईनलाईज करने से पूर्व सहमति प्राप्त की गई। कार्यवाही पश्चात् सभी को विधानसभावार सूची प्रदाय की गई।

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44-कसडोल के रिटर्निंग ऑफिसर श्री भूपेंद्र अग्रवाल, 45-बलौदाबाजार के रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री रोमा श्रीवास्तव, 46-भाटापारा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री नरेन्द्र बंजारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरआर दुबे सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *