छत्तीसगढ़

निर्वाचन पर्यवेक्षकों ने निर्वाचन के लिए विभिन्न टीमों के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर, दियें आवश्यक निर्देश

मोहला, अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकगणों ने निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी टीमों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस ऑब्जर्वर श्री विनोद कुमार ने अधिकारियों से कहा कि आप सबकी सकारात्मक सहयोग से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी दियें गयें जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी सकारात्मक माहौल में काम करें।
जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद ने कहा कि सभी अधिकारी बिना तनाव के कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दियें गयें निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार कार्य करते हुए सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। अगर कहीं किसी प्रकार की कोई शिकायत हो, तो हमारे संज्ञान में लाया जायें।
व्यय ऑब्जर्वर श्री विगनेश सक्थीवेल ने कहा कि निर्वाचन के दौरान यदि कहीं भी कोई लेनदेन का मामला संज्ञान में आता है, तो इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर सतर्कता पूर्वक निगरानी रखते हुए संदिग्ध सामग्रियों, नगदी, शराब सहित अन्य संसाधनों के परिवहन होने पर उन पर सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि, अभ्यर्थियों की निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखें। किसी प्रकार की कोई शिकायत होने पर उनके संज्ञान में लाया जायें।
ऑब्जर्वरों ने कहा कि, निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए किसी भी अधिकारी को उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालित कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *