अम्बिकापुर 21 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अम्बिकापुर के पुष्पेंद्र नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सभी आने-जाने वाले सहित वार्ड वासियों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। वहीं शासकीय गर्ल्स स्कूल अंबिकापुर की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए महामाया मंदिर चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
इसी प्रकार विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स द्वारा अंबिकापुर शहर के 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्र में मतदाताओं को शत- प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। वहीं विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम केरजु के सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चाइल्ड एजुकेशन सेंटर हाईस्कूल एवं शासकीय हाई स्कूल सेजेस के समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन लिखी हुई तख्तियों के साथ रैली का आयोजन कर ग्राम भ्रमण किया गया और शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। इसी प्रकार लखनपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी मतदाता जागरूकता रैली निकली गई।