छत्तीसगढ़

व्यय प्रेक्षक ने ली एफएसटी, एसएसटी, व्हीव्हीटी, व्हीएसटी, पुलिस दल प्रभारियों की बैठक

निगरानी दलों को तत्परता एवं सक्रियता से कार्य करने के दिए निर्देश     जांजगीर-चांपा 21 अक्टूबर 2023/ व्यय प्रेक्षक श्री विमल चन्द्र दास ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए एफएसटी, एसएसटी, व्हीव्हीटी, व्हीएसटी, पुलिस दल प्रभारियों की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, श्रीमती लवीना पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे सहित संबंधित अधिकारी एव ंदल प्रभारी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर ने व्यय प्रेक्षक को आचार संहिता लगने के उपरांत अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया।
      बैठक में व्यय प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे सभी निगरानी दलों को पूरी तत्परता, मुस्तैदी एवं सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने दल प्रभारियों से चर्चा करते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान निर्वाचन का कार्य संबंधित एफएसटी एवं एसएसटी दल के साथ समन्वय बनाकर करना है। उन्होंने दल के सदस्यों से उनके द्वारा किये जा रहें कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने दल प्रभारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी तरह के रजिस्टर को संधारित करके रखना है और प्रतिदिन की गतिविधियों को दर्ज करना है। व्यय प्रेक्षक ने जिले की सीमा में चेकपोस्ट में नगद राशि, अवैध शराब, कपड़े, शस्त्र तथा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखने एवं अवैध पदार्थों के परिवहन संबंधी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश संबंधित दल प्रभारियों को दिए।
      इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने एसफएसटी, एसएसटी दल को पूरी सतर्कता से निगरानी करने एवं वाहनों की सघन जांच करने कहा। इसके अलावा उन्होंने सिविजिल एप्प में आ रही शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने जिले की सीमाओं व नाकों पर 24 घंटे गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और साथ ही वाहनों की सघन जांच कर अवैध धनराशि, शराब व उपहार एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं को जब्त करने की कार्रवाई करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *