जांजगीर-चांपा 21 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज 21 अक्टूबर से नामांकन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। आज पहले दिन 14 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि आज पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 – अकलतरा के लिए 05, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 – जांजगीर-चांपा के लिए 3 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 – पामगढ़ के लिए 6 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया।
आज अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से श्री सौरभ सिंह, श्रीमती ललिता गुप्ता, श्री दशरथ लाल पटेल, श्री विनोद शर्मा, श्री आनंद प्रकाश मिरी, जांजगीर-चांपा विधासभा क्षेत्र क्रमांक 34 से श्री भगवती प्रसाद, श्री नारायण प्रसाद चंदेल, श्री विकास तिवारी, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 से श्रीमती सरिता खरे, श्री मयाराम नट, श्रीमती शेषराज हरवंश, श्री मयाराम बंजारे, श्री संतोष कुमार लहरे और श्री छत्रधारी महिलांगे ने नाम निर्देशन पत्र लिया।