- मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, रैम्प एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कल्लूबंजारी का किया निरीक्षण
राजनांदगांव, अक्टूबर 2023। विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव एवं खुज्जी के सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव के स्ट्रांग रूम एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 186 आरी, 187 आरी, 189 डोंगरगांव, 190 डोंगरगांव, 192 डोंगरगांव, 195 डोंगरगांव, 212 मोहड़, 213 मोहड़, 214 डोंगरगांव, 215 डोंगरगांव, 216 मटिया, 217 मटिया के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, रैम्प सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कल्लूबंजारी का निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात स्थैतिक निगरानी दल एवं सभी टीम को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल से कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़े होने के कारण यहां से अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य अवैध सामग्री का परिवहन हो सकता है। इसके लिए सभी को सजग रहकर सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केन्द्र क्रमांक 14 लालूटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 15 डूमरडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 37 घोघरे, मतदान केन्द्र क्रमांक 56 बम्हनीचारभांठा, मतदान केन्द्र क्रमांक 86 दामाबंजारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 33 छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 34 छुरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।