- आदर्श मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में जिले के धरोहर प्रदर्शित अच्छी थीम पर मतदान केन्द्र बनाने कहा
- बीएलओ को घर-घर जाकर जिम्मेदारीपूर्वक मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरण करने कहा
राजनांदगांव, अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी एवं दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्रों, मतदान दिवस पर सहायता हेतु मतदाता मित्रों की ड्यूटी, वेबकास्टिंग, मतदाता सूचना पर्ची के मुद्रण एवं वितरण तथा अन्य निर्वाचन विषय पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह जुड़े रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आदर्श मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में जिले के धरोहर प्रदर्शित या अन्य अच्छी थीम पर प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। जिससे मतदान करने वाले मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और रिजर्व में भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इसके साथ दिव्यांग मतदान केन्द्र और युवा मतदान केन्द्रों के संचालन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मतदान दिवस पर सहायता के लिए मतदाता मित्रों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान में पारदर्शिता लाने के लिए चिन्हांकित मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। उन्होंने मतदाता सूचना पर्ची के मुद्रण एवं वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर जिम्मेदारीपूर्वक मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए।