सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बीजापुर, अक्टूबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों, फरसेगढ़, रानी बोदली सहित विभिन्न गांवो का भ्रमण कर विधानसभा निर्वाचन हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मतदान दलों के आगमन एवं उनके सुरक्षा के प्रबंध, हैलिपैड, सहित मतदान केन्द्रो में बुनियादि सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं पुलिस एवं राजस्व विभागों के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी विषयों पर आवश्यक चर्चा एवं मार्गदर्शन दिए।