-मोहला मानपुर विधानसभा निर्वाचन, 09 अभ्यर्थियों के बीच होगा संम्पन्न
-अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया
मोहला, अक्टूबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला-मानपुर के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र वापसी के दिन निर्दलीय अभ्यर्थी श्री बिरेंद्र कुमार मसिया ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया। नाम निर्देशन वापसी के उपरांत 09 अभ्यर्थियों के बीच निर्वाचन कार्य संपन्न होगा। मोहला मानपुर विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान एवं 3 दिसंबर को मतगणना कार्य संपन्न होगा।
नाम वापसी के बाद शेष 09 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री इंन्द्रशाह मंडावी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से श्री संजीव शाह को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री नागेश पुराम को वर्ग में हल जोतता किसान, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्री राजेन्द्र कुमार उसारे को आरी, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री सिया राम नुरेटी को कोट, हमर राज पार्टी से श्री युवराज नेताम को बाल्टी, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से श्री हेम लाल दर्रो को गन्ना किसान, निर्दलीय से श्री ब्रम्हा राम मंडावी को कटहल, निर्दलीय से श्री राम फल पाटिल को बैट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इन अभ्यर्थियों के बीच निर्वाचन होगा।