राशि, सामग्री या कीमती वस्तुओं के अवैध परिवहन और वितरण पर करें त्वरित कार्रवाई, पेड न्यूज के मामलों पर भी रखें निगरानी
अंबिकापुर, अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री विजय बहादुर वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर हेतु नियुक्त आईआरएस श्री भानु प्रताप सिंह तंवर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तीनों विधानसभा क्षेत्र में निगरानी हेतु गठित फ्लाइंग स्क्वॉड दल, स्टेटिक सर्वेलियंस दल, वीडियो सर्वेलियंस और विडियो व्यूविंग दल के साथ बैठक कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन को प्रभावित करने वाले कारणों पर रोक लगाने और सघन निगरानी करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री वर्मा ने कहा कि सभी दल अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं। वीडियो निगरानी दल एफएसटी और एसएसटी दलों से मिलने वाले वीडियो की सूक्ष्म जांच करें और किसी भी तरह की संदेहास्पद जानकारी संज्ञान में आने पर तुरंत सूचना दें। इसी तरह अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत करें। वाहनों को जांच करें और संदिग्धों पर अनिवार्य रूप से निर्धारित कार्रवाई करें।
उन्होंने बैंकर्स को भी निर्देशित किया कि यदि किसी बैंक से एक साथ या अलग अलग कर बड़ी राशि का आहरण किया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने एमसीएमसी टीम को सभी मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मिलने वाली खबर जिनमें किसी तरह के प्रलोभन दिए जाने, सामग्री वितरण की सूचना हो, उनपर त्वरित कार्यवाही की जाए। साथ ही पेड न्यूज के मामलों पर भी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस व्यवस्थापकों के लिए जो निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित कराया जाए।
व्यय प्रेक्षक श्री तंवर ने कहा कि एफएसटी और एसएसटी टीम जिले के उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखें जहां राशि, सामग्री या कीमती वस्तुओं के वितरण की ज्यादा आशंकाएं रहती हैं, उनकी सूची बना लें और मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बैठक में सभी दलों से उनके दायित्वों की जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि रैली, सभा आदि की अनुमति पर भी नजर रखें जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या अभ्यर्थी के व्यय की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक है कि हर संदिग्ध गतिविधि पर हमारी नजर हो। स्थानीय स्तर पर अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें। सूचना मिलने पर अनिवार्य रूप से कार्रवाई करें पर ध्यान रखें आम जन को इससे परेशानी ना हो।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि बीते दिनों टीम द्वारा चेकिंग और कार्रवाई में बेहतर प्रगति मिली है। इस तीव्रता को बनाए रखें। वाहनों की चेकिंग के दौरान अपने कर्तव्यों के पालन के साथ ही आमजन की सुविधा का भी ध्यान रखें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, व्यय लेखांकन दल, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और वीवीटी दलों में संलग्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।