छत्तीसगढ़

सेक्टर अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ सम्पन्न

बीजापुर, अक्टूबर 2023- विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने सभी स्तर के अधिकारियों को विभिन्न चरणों पर प्रशिक्षण दी जा रही है। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसमें ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग हेतु मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (आईएएस) ने सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके तहत सभी सेक्टर अधिकारियों को ईव्हीएम मशीनों का प्रायोगिक अभ्यास करने, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट का कनेक्शन, बैटरी की स्थिति, एड्रेस टैग, ग्रीन पेपर सील का उपयोग, पेपर रोल लगाने एवं ईव्हीएम कमिशनिंग के समय मॉकपोल करने की प्रक्रिया, सीआरसी करने सहित विभिन्न प्रक्रियाओं का जो मतदान दिवस के दिन आवश्यक है उनकी जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (आईएएस) ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करने, अपने क्षेत्र के चेकपोस्ट, मतदान केन्द्रों का अवलोकन करने, बीएलओ से लगातार संपर्क बनाए रखने, इपिक कार्डो के वितरण की जानकारी रखने सहित चेकपोस्ट का निरीक्षण कर आवश्यक पंजियों का अवलोकन कर निरीक्षण टीप लिखने के निर्देश दिए। वहीं मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल एवं मास्टर ट्रेनर श्री सीके रंहगडाले प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीजापुर उपस्थित थे।

विधानसभा निर्वाचन 2023

प्रशिक्षण दिवस में आंशिक संशोधन, 27 अक्टूबर को होगा दल क्रमांक 177 से 352 का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
बीजापुर, अक्टूबर 2023- विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दल क्रमांक 177 से 352 का द्वितीय प्रशिक्षण 26 अक्टूबर 2023 को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय (पुराना शासकीय बालक उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय) बीजापुर में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक आयोजित किया गया था। किन्तु अपरिहार्य कारणों से 26 अक्टूबर 2023 को आयोजित प्रशिक्षण को निरस्त करते हुए दल क्रमांक 177 से 352 तक का प्रशिक्षण 27 अक्टूबर 2023 को निर्धारित स्थल स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय (पुराना शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) बीजापुर में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। अतः दल क्रमांक 177 से 352 तक के मतदान दल 27 अक्टूबर 2023 को निर्धारित स्थल पर प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे। वहीं 25 अक्टूबर 2023 को आयोजित प्रशिक्षण यथावत रहेगी।

विधानसभा निर्वाचन 2023

जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 से अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 8

मतदान दिवस 7 नवम्बर 2023 को बीजापुर, अक्टूबर 2023- बीजापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 से अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 8 हुई। वहीं नाम वापस लेने वालों मे से लक्ष्मी नारायण गोटा एवं नरेन्द्र बुरका शामिल है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के पश्चात विधानसभा क्षेत्र बीजापुर 89 से 08 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। नाम वापसी के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किया गया। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को मंगलवार 5 दिसम्बर 2023 को पूर्ण कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 तहत बीजापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था। जिसमें से 01 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया था। कुल 10 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया था। 02 अभ्यर्थी के नाम वापसी के पश्चात 08 अभ्यर्थी निर्वाचन में सम्मिलित हैं जिसमें अजय कुड़ियम (बहुजन समाज पार्टी), महेश गागड़ा (भारतीय जनता पार्टी), रामधर जुर्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), विक्रम मंडावी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), अशोक तलाण्डी (हमर राज पार्टी), लक्ष्मी नारायण पोरतेक (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया), अर्जुन गोटे (निर्दलीय), ज्योति ध्रुवा (निर्दलीय) ।

निर्वाचन प्रेक्षकों ने ली राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार करने एवं सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं करने की दी समझाइस बीजापु, अक्टूबर 2023- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री रतिरंजन देबनाथ (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक श्री मनेन्दर (आईडीएएस), ने संयुक्त रूप से राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके तहत जिले के संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एवं निर्वाचन आयोग एवं शासन द्वारा प्राप्त सुरक्षा को लेकर ही भ्रमण एवं प्रचार-प्रसार में जाने, आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने, सभी तरह के संसाधनों यथा वाहन, दुपहिया, तीन पहिया, चार पहिया, प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर, झंडा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों इत्यादि का उपयोग हेतु नियमानुसार अनुमति प्राप्त करने के उपरांत आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपयोग करने को कहा। किसी भी प्रकार के आचार संहिता का उल्लंघन होने पर निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत अपलोड कराने एवं अनुमति हेतु सुविधा एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बताया।
सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को अवगत कराते हुए अपना मोबाइल नंबर एवं कार्यालय का पता बताया और कहा कि निर्वाचन संबंधित शिकायत एवं अपनी बात को रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा मोबाइल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (आईएएस), ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी। 26 तारीख को वीवीपेट मशीन का रेण्डमाइजेशन एवं कमिशनिंग राजनीतिक दलों की उपस्थिति में होगी। मतदान केन्द, रेण्डमाइजेशन अथवा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कोई भी सवाल हो उसे पूछ सकते है। उनका पूरी तरह से निराकरण कर आश्वस्त किया जाएगा। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने भी सुरक्षा व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता का पालन कर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी की परस्पर सहयोग की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गर्वना, संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री पवन प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *